Breaking News

मुशर्रफ ने माना नरेन्‍द्र मोदी पाकिस्‍तान पर भारी पड़े, पाकिस्‍तान दुनिया में अकेला पड़ गया

इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने माना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पाकिस्‍तान पर भारी पड़े हैं, भारत की कूटनीति दुनिया में सफल रही है और पाकिस्‍तान की इज्‍जत नहीं की जाती. एक पाकिस्‍तानी पत्रकार से बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि वैश्विक कूटनीति की बात की जाए तो मोदी पाकिस्‍तान पर भारी पड़े हैं और पाकिस्‍तान पूरी दुनिया में अकेला पड़ गया है. उन्‍होंने कहा, ‘आप मुझे बताइए, क्‍या दुनियाभर में पाकिस्‍तान का कोई सम्‍मान है. हमारी अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीति खामियों से भरी हुई है. मोदी हमें दबा रहे हैं, हम अकेले रह गए हैं. हमने क्‍यों माना कि लश्‍कर ए तैयबा एक आतंकी संगठन है.’ पाकिस्‍तान के एआरवाई न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में मुशर्रफ ने माना है कि कश्‍मीर घाटी में लश्‍कर सक्रिय है. उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा से भारतीय सेना को दबाने के लिए आतंकी संगठन के इस्‍तेमाल के पक्ष में रहे हैं. मुशर्रफ ने कहा है कि कश्‍मीर में मामला हमारे और भारत के बीच है. मैं हमेशा से कश्‍मीर में एक्‍शन के पक्ष में रहा हूं और लश्‍कर सबसे बड़ी ताकत है.’

पाकिेस्‍तान से बाहर रह रहे मुशर्रफ ने कहा कि लश्‍कर ए तैयबा को आतंकी संगठन कहना पाकिस्‍तान की गलती थी जबकि भारत जेल में बंद कुलभूषण जाधव को जासूस मानने से इनकार करता रहा है. हालांकि उन्‍होंने जाधव के मसले पर पाकिस्‍तान सरकार की कूटनीति की तारीफ की. ज्ञात हो इससे पहले मुशर्रफ मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के मुखिया हाफिज सईद का समर्थन भी कर चुके हैं. उन्‍होंने कहा था कि वे जमात के समर्थक हैं और हाफिज सईद से मिल भी चुके हैं.