Breaking News

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी बोले-कुछ ही दिनों में चमका दूंगा यूपी को, खत्म होगा भ्रष्टाचार

लखनऊ। यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार को पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं बनाई। योगी ने दो मुख्य बातें कहीं। बोले कि अब सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म होगा और खेती विकास का प्रमुख आधार बनेगी।

योगी ने कहा-जनता को पूरी तरह आश्वस्त करना चाहता हूं। विकास और खुशहाली के रास्ते पर जो भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता होगी, उठाऊंगा। लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टीके लोककल्याण संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करने के लिए हम संकल्पित है। पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विकास और सुशासन के माध्यम से सबका साथ-सबका विकास का संकल्प लिया है, उसका पूरी तरह अनुसरण करेगी। 15 साल में यूपी विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गया है। कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति। उनके उत्थान के लिए। अविलंब प्रभावी कार्रवाई शुरू करेगी। लोककल्याण के प्रति समप्रित यह सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए समान रूप से काम करेगी।  स्वास्थ्य, परिवहन की अच्छी सुविधा प्राप्त हो। राज्य सरकार कृषि ही प्रदेश के विकास का आधार बने। नौकरियों में भ्रष्टाचार नहीं। यूपी में परिवर्तन लाने का जो जनादेश भाजपा की सरकार को प्राप्त हुआ है, अतिशीघ्र दिखने लगेंगे।