Breaking News

मुख्यमंत्री पद रहे न रहे, भारत माता की जय बोलना पड़ेगा: देवेंद्र फडणवीस

fadnavis-BCCLमुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने भारत माता की जय वाले बयान पर कायम रहते हुए सोमवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री रहें न रहें, लेकिन भारत में रहने वालों को भारत माता की जय बोलना पड़ेगा। सोमवार को अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री पद रहे न रहे, पर भारत माता की जय’ तो बोलना ही पड़ेगा।’

इससे पहले एनसीपी के नेता जीतेंद्र अवहद ने फडणवीस के बयान का विरोध करते हुए कहा था, ‘कब कहना है? सुबह उठते समय कहना है, रात को सोते समय कहना है, खाते समय कहना है, नाश्ता करते समय कहना है, किसी से बात करते समय कहना, कब कहना है भारत माता की जय? नहीं कहेंगे तो पासपोर्ट आप देंगे, वीजा आप देंगे?’

शनिवार को दिए अपने बयान में फडणवीस ने कहा था कि भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है। बयान पर बवाल बढ़ता देख उन्होंने सफाई दी कि नारे लगाने का धर्म या वोट की राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम क्यों देशभक्ति की भावना को असफल या कमजोर कर रहे हैं?’

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीन में उन्होंने कहा, ‘भारत माता की जय बोलने में क्यों किसी को अपनी मातृभूमि के प्रति शर्म महसूस हो?’ उन्होंने का कि इसका विरोध करने वाले देश को तोड़ना चाहते हैं।

यह पूछने पर कि क्या महाराष्ट्र जैसे राज्य यह तय कर सकते हैं कि कौन देश में रहना चाहिए और कौन नहीं उन्होंने कहा, ‘इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। मेरी सरकार देश के संविधान से चलती है जिसमें देश के हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हैं।’

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी के भी जय हिंद या जय भारत या जय हिंदुस्तान कहने से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारा ऐतराज उससे जो निश्चित होकर और अनुचित तरीके से कहता है कि मैं भारत माता की जय नहीं कहूंगा। शांत रहने की भी कोई सीमा होती है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले को धार्मिक रंग देने वालों से दुखी हैं।