Breaking News

मुंबई में केवल जून तक का ही पानी

water mमुंबई। शहरी विकास राज्य मंत्री डॉ. रणजीत पाटील ने सोमवार को विधानपरिषद में बताया कि मुंबई को पानी सप्लाइ करने वाले सभी जलाशयों में जून तक के लिए ही पानी बचा है। पानी की कमी को देखते हुए बीएमसी ने 15 पर्सेंट पानी कटौती कर रखी है। डॉ. पाटील ने सदन को बताया कि मुंबई को पानी सप्लाइ करने वाले सभी जलाशयों की कुल जल संचय क्षमता 14.47 लाख मिलियन लीटर है।
इस वक्त जलाशयों में कुल 5.14 लाख मिलियन लीटर ही पानी बचा हैं। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीएमसी जितना पानी सप्लाइ करती है, उसमें करीब 27 पर्सेंट पानी का कोई हिसाब नहीं है। पानी लीकेज, गैर कानूनी कनेक्शन और पानी चोरी रोकने के लिए बीएमसी ने कदम उठाए हैं। इसके लिए बीएमसी करीब 150 किलोमीटर लंबी टनल बना रही है।

डॉ. पाटील ने साफ किया कि प्राइवेट टैंकर से पानी सप्लाइ करने की अनुमति बीएमसी नहीं देती। टैंकरों में कुओं या बोरवेल का पानी होता है। पानी कटौती के समय संबंधित वॉर्ड का जल अभियंता टैंकर से पानी सप्लाइ करने की अनुमति देता है।