Breaking News

माया बोलीं, SP के साथ जाकर वोट बर्बाद न करें मुसलमान

फर्रुखाबाद। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सीएम अखिलेश यादव और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी में चुनाव के लिए सीएम चेहरा देने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अब प्रदेश में बीएसपी सरकार आएगी तो नए स्मारक और संग्रहालय नहीं बनाए जाएंगे और ना ही नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

मायावती ने रैली के दौरान एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने प्रचार में काफी पैसे बर्बाद किए हैं लेकिन यूपी में विकास नहीं किया। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, ‘मुसलमान अपना वोट एसपी को देकर बर्बाद न करें, क्योंकि शिवपाल के समर्थक अखिलेश को हराने में लगे हैं।’ उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा, ‘बीजेपी का पहला चुनावी वादा था कि विदेशों से कालाधन लाकर प्रत्येक गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

यूपी सरकार के कार्यकाल पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश सरकार का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया गया, बल्कि लोगों को गुमराह करने के लिए परिवार का विवाद शुरू किया गया। मायावती ने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव ने पुत्रमोह में शिवपाल को अपमानित किया है। ऐसे में शिवपाल यादव के लोग अखिलेश खेमे को हराने की कोशिश करेंगे। दोनों के वोट दो हिस्सों में बंट जाएगा। जो उन्हें वोट करेंगे, उनके वोट का फायदा बीजेपी को जाएगा।’

केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश भर में लाखों करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने देश की जनता को अभी तक नही बताया कि 3 महीनों में कितना काला धन जमा किया गया।’