Breaking News

मायावती ने बताया अमित शाह के दलित प्रेम को नौटंकी

dalit amitwww.puriduniya.com लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने BJP अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दलितों के साथ भोजन करने को नाटक करार दिया। मंगलवार को शाह ने वाराणसी में दलितों के साथ भोजन किया था। मायावती ने कहा, ‘BJP अध्यक्ष का दलित प्रेम और दलित के घर भोजन करना महज नौटंकी है।’

BSP सुप्रीमो ने एक बयान में कहा, ‘BJP नेता (शाह) का दलित परिवार के घर भोजन करना नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है। BJP दलितों की कभी हितैषी नहीं हो सकती।’ उल्लेखनीय है कि शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगियापुर गांव के गिरिजा प्रसाद बिंद नामक दलित के यहां दोपहर का भोजन किया। इसके बाद से विरोधियों ने उनपर हमला शुरू कर दिया है।

मायावती ने हरियाणा की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘BJP शासित राज्य (हरियाणा) में BSP के जनक कांशीराम की प्रतिमा तोड़ने की घटना होती है और हरियाणा सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की। BJP आज से नहीं, बल्कि जनसंघ के समय से ही अपने चाल, चरित्र और चेहरे से हमेशा जातिवादी प्रवृत्ति की रही है और इनकी दलित-विरोधी मानसिकता के कारण ही यहां दलित और पिछड़े समाज के लोगों को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ी है।’

उन्होंने कहा, ‘आज भी इसी मानसिकता के कारण दलितों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान से जीने का हक खासकर BJP शासित राज्यों में नहीं दिया जा रहा है। उन्हें मिलने वाले आरक्षण के संवैधानिक हक से भी वंचित रखा जा रहा है।” मायावती ने कहा, ”आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। BJP ने कांग्रेस के साथ मिलकर, आरक्षण की कानूनी व्यवस्था को पहले ही काफी निष्क्रिय बना दिया है, जिस कारण सरकारी नौकरियों में अब दलितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।’