Breaking News

महाराष्ट्र: बजट के दौरान हंगामा, विपक्ष के 19 विधायक 31 दिसंबर 2017 तक के लिए निलंबित

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने विपक्ष के 19 विधायकों को बजट घोषणा के दौरान हंगामा करने के आरोप में 31 दिसंबर तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। निलंबित विधायक कांग्रेस और एनसीपी के हैं।

18 मार्च को पेश किए गए बजट के दौरान वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जैसे अपना बजट भाषण शुरू किया था विपक्ष ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था। कई कांग्रेसी नेता हाथ में सरकार विरोधी पोस्टर लेकर अपनी सीट पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे थे। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने 19 विधायकों को 31 दिसंबर 2017 तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया है।