Breaking News

महंगाई का झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol2नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक महीने के भीतर ही एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल 2.19 रुपये जबकि डीज़ल 98 पैसे महंगा हो गया है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।
नई कीमतों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 59.68 रुपये प्रतिलीटर से 61.87 रुपये जबकि डीजल 48.33 रुपये प्रतिलीटर से 49.31 रुपये हो जाएगा। इससे पहले 16 मार्च को इनके दाम बढ़ाए गए थे।

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में जनवरी से ही लगातार गिरावट जारी थी, जो 16 मार्च की बढ़ोतरी के बाद से टूट गई। वहीं डीजल के भाव में लगातार चौथे पखवाड़े वृद्धि की गई है।

इसके अलावा सरकार पिछले नवंबर से अब तक करीब 5 महीनों के दौरान डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी भी पांच बार बढ़ा चुकी है, जिसके चलते सरकार को करीब 17,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू जुटाने में मदद मिलेगी।