Breaking News

मस्कट में PM मोदी की शिवभक्ति, मंदिर के बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे

मस्कट, ओमान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओमान यात्रा का आज दूसरा दिन है. सोमवार को अपने कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने बिज़नेस मीटिंग के साथ की. प्रधानमंत्री मोदी मस्कट में शिव मंदिर के दर्शन भी करने पहुंचे, यहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. आपको बता दें कि ये मंदिर ओमान के सुल्तान के महल के पास ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओमान के सुल्तान कबूस बिन साद अल साद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

पीएम जिस दौरान मंदिर पहुंचे, तो वहां काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे. मंदिर के बाहर भी मोदी-मोदी के नारों की गूंज सुनाई दी.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

PM @narendramodi prays at the Shiva Temple in Muscat. One of the oldest temples in the region, it is situated in Muscat’s Matrah area and is said to have been constructed by merchants from Gujarat 125 years ago. It was renovated in 1999.

Oman: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shiva temple in Muscat pic.twitter.com/Qnfl9f4Sk9

Oman: Prime Minister Narendra Modi meets Indian community outside Shiva temple in Muscat pic.twitter.com/58br6DUSiU

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Oman: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shiva temple in Muscat

प्रधानमंत्री की चार देशों की यात्रा का यह आखिरी पड़ाव है, मोदी ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को ओमान के सुल्तान के अलावा डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ऑफ काउंसिल सैयद फयद बिन महमूद अल सैयद के साथ मुलाकात की.

Met HH Sayyid Asa’ad bin Tariq Al Said, Oman’s Deputy Prime Minister for International Relations and Cooperation Affairs. We had extensive deliberations on ways to further strengthen India-Oman friendship.

View image on TwitterView image on Twitter

4 countries in 4-days strengthening our footprint in Gulf and West Asia! PM @narendramodi begins Day 4 with business – Oman-India Business Meet in Muscat. Pitching India as an attractive destination to do business, complementing our expanding strategic partnership.

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान से कई विषयों पर चर्चा की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा ,रक्षा, सुरक्षा ,खाद्य सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई.

Sultan Qaboos appreciated the contribution of honest and hard working Indian nationals in the development of Oman. Eight Agreements/MoUs were also signed during the productive visit.

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे. इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी नारे लगाए गए.

मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार के 4 साल हुए, लेकिन कोई नहीं कहता मोदी कितना ले गया. भारत में अब बदलाव की बयार चल रही है. सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंच रही हैं.

वहां उपस्थित सभी लोगों का पीएम मोदी ने गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं में अभिवादन किया. PM मोदी ने कहा कि अगर वे भारतीय बोलियों में नमस्ते करने लगे, तो घंटों निकल जाएंगे, ये विविधता कहीं और नहीं मिलेगी.

नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विरोधी ये पूछते हैं कि कितना आया. पहले पूछा जाता था कि कितना गया, अब पूछा जाता है कि मोदी जी कितना आया.

पीएम ने बताया कि आज देश में सड़क बनने, रेल लाइन बिछने, गैस कनेक्शन देने की रफ्तार, एयरपोर्ट बनने की रफ्तार, बिजली मिलने की रफ्तार पहले की तुलना में बढ़ गई है. पहले एविएशन पॉलिसी नहीं थी, जिसे मोदी सरकार ने बनाया. आज देश में साढ़े चार सौ हवाई जहाज कार्यरत हैं. 70 साल की यात्रा में सिर्फ 450 हवाई जहाज और एक साल में नौ सौ हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया गया है. चार देशों की यात्रा पर पीएम मोदी ने जॉर्डन, फिलीस्तीन, यूएई और अब ओमान का दौरा किया.