Breaking News

‘मध्यप्रदेश में कमलनाथ समेत कई कांग्रेसी नेता BJP के दरवाजे पर’

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 15 साल से वनवास झेल रही कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा झटका कहो सकता है. मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कांग्रेस के गद्दाबर नेता कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते है.

इस खबर को हवा उस समय लगी जब दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. वे भाजपा के दरवाजे पर खड़े हैं. कमलनाथ का जब नाम लिया गया तब उन्होंने कहा कि उनके समेत देश के और मध्यप्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होने के लिए कतार लगाए खड़े हैं.

पर, इस पर भाजपा नेतृत्व काफी सोच-समझकर फैसला लेगा. क्योंकि, इनके आने से भाजपा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. साथ ही पूरा नफा-नुकसान का भी आकलन होगा. इस मौके पर कैलाश ने राममंदिर और अन्य मामलों पर भी बोला. वे यहां विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. कैलाश के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ उनसे बड़े नेता हैं. वे कांग्रेस में थे और रहेंगे.