Breaking News

मतदाता जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन

मऊ। नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में आज ब्लॉक कोपागंज में युवाओं को मतदाता जागरुकता अभियान से जोड़ने के लिए उनको शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर कोपागंज स्टेट बैंक के प्रबंधक लवलेश शुक्ला ने युवा को बताया कि कैसे हम सभी आजकल के साइबर क्राइम से आजकल वित्तीय धोखाधड़ी से अपने आप को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी अनजान को अपना ओटीपी एटीम कार्ड का पिन न बताए। कोचिंग संचालक शिवम वर्मा ने युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी साइबर क्राइम की धोखाधड़ी आपके साथ हुई हो तो तुरंत साइबर दोस्त हैंडल पर उसकी वृहद शिकायत करें। साथ ही उन्होंने युवा को साईबर लालच लाटरी लगने फ्री रिचार्ज आदि के झांसे से बचने के लिए प्रेरित किया। दूसरी तरफ यूथ वेलनेस कार्यक्रम को योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता ने संबोधित किया और उन्होंने युवा को योग के आठ अंगों में से प्रमुख यम व नियम को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इसीक्रम को आगे बढ़ाते हुए विस्तृत प्रकाश डाला और बताया कि जब तक हम सभी शारीरिक, मानसिक आत्मिक व सामाजिक रुप से स्वस्थ नहीं होंगे तब तक हम सम्पूर्ण या समग्र स्वास्थ्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन व आयुर्वेद तथा योग की स्वास्थ्य की परिभाषा भी है। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में कृषि विभाग के टेक्निकल ऑफिसर राम बहादुर सिंह ने बताया कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है, एक एक वोट महत्वपूर्ण है। अतः हमें अपने वोट का मूल्य समझते हुए शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देना है क्योंकि अल्प मतदान से गलत प्रत्याशी जीतकर संसद या विधानसभा में पहुंचता है। हमें शत प्रतिशत मतदान करके सही प्रत्याशी का चयन करना है। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय लोहाटिकर के प्रधानाध्यापक रामसेवक ने बताया कि मतदाता शिक्षा व जागरुकता को बढ़ावा देने का एक ही माध्यम है वह शिक्षक। शिक्षक समाज का दर्पण होता है और समाज का अभियंता भी होता है। वह जैसा चाहे वैसा  व्यक्ति निर्माण करता है और हम आपसे वैसा ही राष्ट्र का निर्माण होता है।