Breaking News

भारत ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन

माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड)। भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार को फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती ध्वस्त कर सर्वाधिक चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम आखिरी बार 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी.

Join us LIVE on the Bay Oval as we follow India’s celebrations after lifting the trophy! ? https://www.pscp.tv/w/bUQXEjcxNDQxOTF8MWRqR1hNV1d3YXpKWj315ZoakAC0e7JhH_ivTxPLKqYeqn4m6r2-bTypJiyl 

ICC @ICC

‪Join us LIVE on the Bay Oval as we follow India’s celebrations after lifting the #U19CWC trophy! ?‬

pscp.tv

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही. उसने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया.

मजे की बात है कि टीम इंडिया ने अपने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2018 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी और उसे ही मात देकर चैंपियन बनी.

टीम इंडिया के चैंपियन बनने का सफर-

1. ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया

2. पापुआ न्यूगिनी को 10 विकेट से हराया

3. जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

4. क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराया

5. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराया

6. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

A message from Prithvi Shaw to all of the India fans! ?? ? https://www.pscp.tv/w/bUQcuzcxNDQxOTF8MURYeHlFV1dvT1l4TX1g6PdN44TGYeGMsn-Uklt6FOSh_fLBc34CwCOsR1z7 

ICC @ICC

A message from Prithvi Shaw to all of the India fans! ?? ? #U19CWC

pscp.tv

सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो उसने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे.

कौन कितनी बार चैंपियन

1. भारत 4 बार ( 2000, 2008, 2012, 2018)

2. ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1988, 2002, 2010)

3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)

4. इंग्लैंड 1 बार (1998)

5. दक्षिण अफ्रीका 1 बार (2014)

6. वेस्टइंडीज 1 बार (2016)

पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले चौथे कप्तान बने

1. पहले कप्तान मो. कैफ (फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया)

2. दूसरे कप्तान विराट कोहली (फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रनों से हराया, डी/एल मेथड)

3. तीसरे कप्तान उन्मुक्त चंद (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया)

4. चौथे कप्तान पृथ्वी शॉ (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया)