Breaking News

भारत ने डिप्लोमैटिक स्टाफ से कहा पाकिस्तान के स्कूल में न भेजें बच्चे

25indiaनई दिल्ली। भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के लिए ‘नो स्कूल-गोइंग मिशन’ शुरू करते हुए अपने डिप्लोमैटिक स्टाफ से कहा है कि वह स्कूल जा रहे बच्चों को भारत वापस भेजें। इसकी जानकारी सोमवार को एक टीवी रिपोर्ट के द्वारा प्राप्त हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान के स्कूलों में पढ़ रहे 50 से अधिक भारतीय छात्रों पर असर पड़ेगा।

भारत सरकार पाकिस्तान के स्कूल में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। साथ ही भारत पाकिस्तान में अपने डिप्लोमैटिक मिशन के स्टाफ को कम करना चाहता है। कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद कश्मीर पर पाकिस्तान की बयानबाजी से भारत-पाक के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं। भारत के विदेश मंत्री और गृह मंत्री ने पाकिस्तान को साफ कहा है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे।