Breaking News

भारत, चीन को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काकर तबाही को न्‍योता दे रहा है नेपाल: भट्टाराई

battaraiकाठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई का कहना है कि भारत और चीन के बीच किसी तरह का छद्म युद्ध नहीं चल रहा है, लेकिन नेपाल की वर्तमान सरकार दोनों देशों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का रही है और ऐसा करके वह तबाही को न्‍योता दे रही है। इसके साथ ही उन्‍होंने वर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर निशाना साधा और उन पर विकास नहीं करने और लोगों का ध्‍यान भटकाने का आरोप लगाया।

भट्टाराई ने नेपाल की सरकार पर भारत और चीन को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं देख सकता हूं कि भारत और चीन के बीच किसी तरह का छद्म युद्ध नहीं है। निश्चित तौर पर दोनों देशों के बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन उनके बीच सहयोग भी है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘भारत और चीन के बीच सहयोग और प्रतिस्‍पर्द्धा दोनों है। इसलिए हमारा राष्‍ट्रीय हित इसमें है कि हम अपने पड़ोसियों की प्रतिस्‍पर्द्धा से खुद को दूर रखें और उनके बीच जो सहयोग है, उससे ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा लेने की कोशिश करें। लेकिन यह सरकार मूर्खतापूर्ण तरीके से एक के खिलाफ दूसरे को भिड़ाकर तबाही को न्‍योता देने की कोशिश कर रही है। मुझे लगता है कि यह नेपाल के राष्‍ट्रीय हित के लिए बिल्‍कुल प्रतिकूल है।’
भट्टाराई ने कहा, ‘दुर्भाग्‍यवश, पिछले कुछ वक्‍त से जो लोग सत्‍ता में हैं, वे बहुत ही गैरजिम्‍मेदार तरीके से काम कर रहे हैं। वे सरकार की नाकामियों और भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के कार्यों में असफल रहने पर लोगों का ध्‍यान भटकाने के लिए बिल्‍कुल उग्र राष्‍ट्रवादियों और दूसरे देश के लोगों के प्रति नापसंदगी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।’

भट्टाराई ने कहा कि हाल के हफ्तों में जिस तरह नेपाल के आंतरिक मामलों में भारत और चीन दोनों को घसीटा गया, वह बहुत ही परेशान करने वाला है।