Breaking News

भाजपा में शामिल होने वाले 25 मुस्लिम परिवारों को मस्ज़िद में जाने से रोका गया

अगरतला। त्रिपुरा स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) पर आरोप लगाया कि पार्टी की सदस्यता लेने वाले 25 मुस्लिम परिवारों को मस्जिद में जाने से रोका गया है। आरोप है कि दक्षिण त्रिपुरा के शांति बाजार सब डिविजन के 25 मुस्लिम परिवारों को भाजपा में शामिल होने के बाद स्थानीय मस्जिद में जाने से रोका गया।

गौरतलब है कि ईद से पहले इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालांकि प्रशासन ने इस बाबत बताया कि उन्हें भी इस तरह की खबरें मिली हैं। लेकिन अभी तक इस पूरे मामले को लेकर किसी संपर्क नहीं किया है और न ही कोई शिकायत उन्हें मिली है।

दक्षिण त्रिपुरा के क्षेत्राधिकारी सीके जमाटया का कहना है कि धार्मिक मामले में किसी को भी हस्ताक्षेप करने का अधिकार नहीं है। लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसी बीच भाजपा के अलपसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद जसीम उद्दीन ने कहा कि खबर की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है।