Breaking News

बॉलीवुड गैंग वाले बयान ने पकड़ा तूल, अब एआर रहमान ने TWEET करके कही ये बात

हाल ही में संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने दावा किया था कि बॉलीवुड में एक ऐसा ‘गैंग ‘ (गिरोह) है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है. लेकिन अब उनका नया ट्वीट कुछ और ही कह रहा है. एआर रहमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर निर्देशक शेखर कपूर ने उन्हें सपोर्ट करते हुए अपनी बात कही. लेकिन अपने बयान के बाद हंगामा शुरू होता नजर आते ही एआर रहमान का ऐसा ट्वीट सामने आया है जो सबको चौंका देने वाला है.

दरअसल रहमान की यह गैंगबाजी वाली टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिछले महीने आत्महत्या करने के बाद बॉलीवुड में ‘इनसाइडर और आउटसाइडर’ (कलाकारों के बच्चे और बाहर से आने वाले कलाकारों) को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसलिए बयान ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. हालांकि रहमान के लेटेस्ट ट्वीट से लगता है कि वे अपने बयान से उपजे विवाद को लंबा नहीं खींचना चाहते हैं.

एआर रहमान ने डायरेक्टर शेखर कपूर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ‘खोया हुआ पैसा वापस आ सकता है, शोहरत वापस आ सकती है लेकिन जिंदगी का महत्वपूर्ण समय कभी वापस नहीं आता है. शांति. चलिए ये आगे बढ़ने का समय है. हमारे पास करने के लिए बेहतर चीजें हैं.’

आपकेा बता दें कि निर्देशक शेखर कपूर ने रहमान के इस इंटरव्यू को पोस्ट करते हुए बॉलीवुड की गुटबाजी पर निशाना साधा था. उन्होंने रहमान को सपोर्ट करते हुए लिखा था, ‘तुम्हें पता है कि तुम्हारी दिक्कत क्या है ए. आर रहमान? तुम जाकर ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत लाए. ऑस्कर बॉलीवुड में किस ऑफ डेथ के समान है. ये अवॉर्ड साबित करता है कि तुम्हारे अंदर इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड इसे हैंडल नहीं कर पा रहा है.’