Breaking News

बुलंदशहर में सिपाही ने 3 सिपाहियों को मारी गोली,खुद भी की आत्महत्या,मुजफ्फरनगर का था निवासी

bulandsaharबुलन्दशहर। बुलन्दशहर की पुलिस लाइन में सोमवार रात को हुई घटना से जिले के पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया,यहाँ अपने कक्ष में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने अपनी रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फायरिंग में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। चौथे की हालत गंभीर है। बाद में लाइन के मैदान में पहुंचकर आरोपी सिपाही ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है, जबकि अधिकारी अभी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।घटना करने वाला सिपाही मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था |

स्थानीय पुलिस लाइन में गणना कार्यालय है। सोमवार रात मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही सौरभ त्यागी ड्यूटी पर था। कक्ष के पास ही सिपाही मनोज यादव,दरोगा चंद्रपाल और मनवीर खड़े थे। इसी दौरान सौरभ अचानक रायफल निकाल लाया और मनोज को गोली मार दी। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही सौरभ ने चंद्रपाल और मनवीर को भी गोली मार दी। पुलिसकर्मी द्वारा पुलिसकर्मियों पर गोली दागने की घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। फोर्स ने सौरभ की घेराबंदी की तो वह भागकर मैदान में पहुंच गया। इसी दौरान एसएसपी अनीस अंसारी समेत कई अधिकारी पहुंच गए।

बताया जाता है कि इसी बीच सौरभ ने रायफल से खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रपाल और मनवीर को पुलिस अस्पताल ले गई जहां से उन्हें नॉएडा  कर दिया गया।इस घटना में कांस्टेबल मनोज यादव (42) और दरोगा चन्द्रपाल(43) की मृत्यु हो गई जबकि मनवीर की हालत चिंताजनक बनी हुई है |
घटना के बाद पुलिस लाइन की नाकेबंदी करके मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। अभी कोई भी अधिकारी घटना का विस्तृत विवरण नहीं दे सका है। न ही यह स्पष्ट हो सका है कि किस वजह से सौरव त्यागी ने अपने ही साथी सिपाहियों पर अंधाधुंध फायरिंग की और खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली कांड का आरोपी सौरभ त्यागी मुजफ़्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के बरला स्थित कुतुबपुर गाँव का निवासी है। लौमहर्षक घटना के बाद यह चर्चा भी जोर पकड रही है कि लगभग सभी घटनाओ से कोई तार मुजफ्फरनगर जनपद से जरूर जुड़ता है।