Breaking News

बुंदेलखंड के गरीब परिवारों को हर महीने सूखा राहत सामग्री

rotiलखनऊ। बुंदेलखंड के सभी अंत्‍योदय परिवारों को प्रदेश सरकार अब हर महीने समाजवादी सूखा राहत सामग्री वितरित करेगी। राहत सामग्री में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो चने की दाल, 25 किलो आलू, 5 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो शुद्ध देशी घी और 1 किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मार्च महीने के अंत में महोबा और चित्रकूट में अन्त्योदय परिवारों को समाजवादी सूखा राहत सामग्री बांटकर इस योजना की शुरुआत की थी।

समाजवादी सूखा राहत सामग्री बुंदलेखंड के 7 जिलों के 2.30 लाख अन्त्योदय परिवारों को दिया जाएगा। राज्य प्रवक्ता के मुताबिक, सूखा प्रभावितों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दो और तीन रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्यान्न का भुगतान किया जा रहा है।