Breaking News

बीजेपी में सीएम पद की रेस तेज, केशव मौर्य और मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे- सूत्र

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में किसकी जीत पक्की होगी और किसकी हार होगी यह थोड़ी देर बाद साफ होता चला जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. उत्तर प्रदेश में शुरू से बीजेपी आगे चल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे और मायावती की पार्टी बीएसपी तीसरे नंबर पर चल रही है.

अभी तक के रूझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़े अंतर से आगे चल रही है. वहीं पंजाब में कांग्रेस भी रूझानों के मुताबिक बहुमत के करीब पहुंच गई है. पंजाब में आप दूसरे और अकाली दल-बीजेपी गठबंधन तीसरे नंबर पर चल रहा है.

उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी पहले और कांग्रेस दूसरे नंबर है. वहीं मणिपुर का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

यूपी में रूझानों के मुताबिक बीजेपी को मिल रहे पूर्ण बहुमत से साबित हो गया है कि राज्य में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को पास कर दिया है. प्रदेश में जनादेश समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ गया है. वहीं, मायावती का प्रदर्शन भी सबसे खराब रहा है. मायावती रैलियों में मोदी के नोटबंदी के फैसले पर उनपर निशाना साधती रही हैं.

यूपी में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-403, बीजेपी-324, सपा-कांग्रेस-55, बीएसपी- 19, अन्य-5

पंजाब में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-117, बीजेपी-अकाली-18, कांग्रेस- 77, आप-22 , अन्य-0

उत्तराखंड में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-70, बीजेपी- 57, कांग्रेस-11 , अन्य-2

गोवा में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-38 , बीजेपी-13 , कांग्रेस-17 , अन्य-0

मणिपुर में कौन आगे कौन पीछे-

रूझान-58, बीजेपी-23 , कांग्रेस-22, अन्य-11

LIVE UPDATES:

  • यूपी में सत्ता मिलने के बाद बीजेपी में सीएम पद की रेस तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक रेस में सबसे आगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का नाम आगे चल रहा है. दोनों में किसके नाम पर तय होगा ये कल बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद ही पता चलेगा.
  • चुनाव आयोग ने मायावती के आरोपों का जवाब दिया, ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों को नकारा
  • यूपी के सीएम अखिलेश यादव का इस्तीफा मंजूर, राज्यपाल ने मंजूर किया इस्तीफा, नया सीएम बनने तक कार्यभार संभाले रहेंगे
  • अखिलेश यादव ने कहा- जब तक कोई हमसे अच्छा काम नहीं करेगा, हमारा काम बोलेगा.
  • अखिलेश यादव ने कहा- सीएम मैं हूं, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मैं हूं. पहले हार की समीक्षा करूंगा फिर जिम्मेदारी की बात.
  • अखिलेश यादव ने कहा- हम देखना चाहते हैं कि समाजवादी से अच्छा काम नई सरकार कैसे करती है.
  • अखिलेश यादव ने कहा- लूट और डकैती में कौन सा प्रदेश सबसे आगे बीजेपी को ये बताना चाहिए.
  • अखिलेश यादव ने कहा- अगर प्रधानमंत्री जी ने कहा है तो मुझे लगता है किसानों का कर्जा जरूर माफ होगा.
  • अखिलेश यादव ने कहा- कभी-कभी समझाने से नहीं बहकाने से वोट मिलते हैं, कैबिनेट के फैसलों का इंतजार करिए.
  • अखिलेश यादव ने कहा- मायावती जी ने ईवीएम पर अगर सवाल उठाया है तो सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए.
  • अखिलेश यादव ने कहा- मुझे लगता है कि जो नई सरकार आएगी वो हमारी सरकार से अच्छा काम करेगी.
  • चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की.
  • मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी रीता बहुगुणा जोशी से 33 हजार वोटों से हार गई हैं
  • लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्वाति सिंह ने जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद स्वाति सिंह समर्थकों और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, ”उत्तराखंड की जीत बेहद खास है. देवभूमि के लोगों का आभार. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी.”
  • प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है. काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं. काशी के लोगों को शत-शत नमन.”
  • यूपी, उत्तराखंड में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया है.
  • सीएम के सवाल पर अमित शाह ने कहा, ”कल यहां बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. उसकी बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम पर फैसला लिया जाएगा.”
  • अमित शाह ने कहा, ”अमेठी और रायबरेली में बीजेपी 10 में से 6 सीटें जीत रही हैं, ये हमारे लिए आनंद का विषय है. मायावती जी के ईवीएम को लेकर लगाए आरोप पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हिन्दू-मुस्लिम से बाहर निकलिए, मददाता सिर्फ मतदाता होता है”
  • अमित शाह ने कहा, ”उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता को लंबे समय की बदहाली से बाहर लाना है. 2014 के बाद जनता ने जो जिम्मेदारियां दीं इस जीत के बाद वो जिम्मेदारी और बढ़ीं हैं.”
  • अमित शाह ने कहा, ”हमारे विरोधियों को भी ये स्वीकार करना पड़ेगा कि आजादी के बाद मोदी जी सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं. ये विजय देश की राजनीति से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म करेगी.”
  • नतीजों के बाद मीडिया से बात करने आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ”जो नतीजे आए हैं वो उत्साहवर्धक और आनंदित करने वाले हैं. पांचों राज्यों के नतीजे देश को नई दिशा देने वाले हैं. ये नरेंद्र मोदी की जीत है और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है.”