Breaking News

बिहार: महागठबंधन में बढ़ी रार, लालू बोले-तेजस्वी यादव नहीं देंगे इस्तीफा

पटना। बिहार में डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर महागठबंधन में दरार और बढ़ती जा रही है और अब ऐसा लग रहा है कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी नीतीश कुमार के सामने झुकने के मूड में नहीं है। लालू ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लगातार तेजस्वी मामले पर सफाई देने की मांग कर रही है। नीतीश की पार्टी ने साफ किया है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में कोई समझौता नहीं करने वाली है।

News being run that Sonia ji talked to Lalu and Nitish ji, had no talks with Sonia ji: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/QOw8Ced9pg

Vidhaan mandal ne nirnay le liya hai ki Tejashwi Yadav ke isteefe ka sawal hi nahi hai: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/cpYcpDtNC5

View image on Twitter
 लालू ने शुक्रवार को साफ किया कि तेजस्वी का इस्तीफे के कोई सवाल ही नहीं है। लालू ने कहा, ‘विधान मंडल दल ने निर्णय लिया था कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है।’ आरजेडी चीफ ने कहा, ‘किसी के खिलाफ एफआईआर होना इस्तीफा का कारण नहीं होता है। हम अपनी तरफ से गठबंधन पर कोई आंच नहीं आने देंगे।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत वाली खबरों पर लालू ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से कोई बात नहीं हुई है।

Vidhaan mandal ne nirnay le liya hai ki Tejashwi Yadav ke isteefe ka sawal hi nahi hai: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/cpYcpDtNC5

FIR is not sufficient reason for the resignation: Lalu Prasad Yadav on Tejashwi Yadav pic.twitter.com/oAJ0mlq4Jj

View image on Twitter

लालू ने कहा, ‘दिनभर न्यूज चलाई जा रही है कि सोनिया गांधी ने लालू और नीतीश कुमार से बात की है। मैं इन खबरों का पुरजोर खंडन करता हूं।’ लालू ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आरजेडी बीजेपी और आरएसएस को यहां पैर रखने के लिए जगह नहीं देगा। सारा खेल गठबंधन तोड़ने के लिए हो रहा है।’

गौरतलब है कि बिहार जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था, ‘आरजेडी को 80 विधायकों का घमंड नहीं होना चाहिए। उसे 2010 में अपने 22 विधायकों की संख्या को भी ध्यान में रखना चाहिए। 2015 में आरजेडी के विधायकों की संख्या में बढ़ाने में नीतीश कुमार जैसे विश्वसनीय चेहरे का साथ भी है।’ गौरतलब है कि तेजस्वी पर रेलवे के होटल घोटाला मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में आरजेडी के पास 80 विधायक हैं। जेडीयू के पास 71 और कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं। बीजेपी के पास 53 विधायक हैं। आरजेडी के बिहार चीफ रामचंद्र पूर्वे के 80 विधायकों वाले पर बयान संजय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘सीमा के भीतर रहें और जितनी जल्दी हो सके आरोपों पर (तेजस्वी के खिलाफ) सफाई दें।’ जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा कि जिनपर आरोप लगें हैं उन्हें अपनी सफाई पेश करनी चाहिए, ताकि विपक्ष को चुप कराया जा सके।