Breaking News

बसपा में भगदड़, मौर्या के बाद आरके चौधरी ने भी दिया इस्तीफा

आरके चौधरी के इस्तीफे के पीछे की वजह क्या है, इका खुलासा भी आज हो जाएगा। दो बजे लखनऊ में आरके चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। इसमें वे अपने इस्तीफे को लेकर स्थिति साफ करेंगे।

हालांकि बीएसपी के महासचिव आरके चौधरी के इस्तीफे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इतना जरूर है कि यूपी में 2017 में होने वाले चुनाव से पहले बीएसपी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। आरके चौधरी 2007-12 तक बीएसपी सरकार में मंत्री थे। चौधरी की पहचान पार्टी में बड़े दलित नेता के रूप में रही है।

गौरतलब है कि पार्टी महासचिव व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की वजह से पहले ही बसपा में हड़कंप मचा है। अभी स्वामी प्रसाद मौर्य का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि आरके चौधरी ने इस्तीफा देकर बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।