Breaking News

बसपा प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर लगाए गंभीर आरोप

झांसी। सदर के भाजपा प्रत्याशी पर बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने जुए के रैकेट के संचालन सहित गांजा तस्करी आदि में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी ने जनपद में हो रहे अवैध कारोबार सहित अवैध कब्जे व गुंडई का आरोप लगाते हुए विधान सभा प्रत्याशी ने सत्ता दल के विधायक पर संरक्षण देने का आरोप लगाया। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बसपा के सदर सीट के प्रत्याशी कैलाश साहू ने भाजपा के प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झांसी शहर में जमकर अवैध कारोबार हो रहा। नौजवानों को जहर परोसा जा रहा, यह कारोबार करने वाले विधायक के करीबी लोग है। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कब्जा, जुआ सट्टा, अवैध शराब का कारोबार बिना सत्ता के संरक्षण में नहीं होता। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सीएम योगी और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जालौन में पकड़े गए गांजा तस्कर सचिव गुर्जर के झांसी के किस नेता और उसके गुर्गे के संबंध है। इसकी जांच करा ली जाए, साथ ही योगी जी अपने प्रत्याशी की भी जांच कराए उनके कितने गहरे संबंध किन किन अवैध कारोबारियों से है। उन्होंने जालौन में गांजा तस्करी में पकड़ी गई चार पहिया गाड़ी को भी भाजपा नेता की बताया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि वह विधायक पद के लालची नहीं। लेकिन झांसी की जनता से झोली फैला कर भीख मांग रहे है कि झांसी की जनता को बचा लो। अपराधियों को संरक्षण देने वालों से बचा लो। नौजवानो को जहर देने वालों से बचा लो। वही उन्होंने अपनी व परिवार सहित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि जो दबंग व्यापारियों के जमीनों पर कब्जे कर रहे वह उन्हें धमका रहे कि वह चुनाव न लड़े शांत बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को हत्या करने की धमकी मिली है।