Breaking News

बसपा के कद्दावर ब्राह्मण नेता इंद्र प्रताप तिवारी ने थामा भाजपा का दामन

bsp-netaलखनऊ/फैजाबाद। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले न जाने कितने बदलाव होने अभी बाकी है फैजाबाद की सियासत में एक बड़ी हलचल करते हुए बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने सोमवार को हाथी की सवारी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है उनके साथ आठ जिला पंचायत सदस्यों ने भी बसपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताई है लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में पूर्व बसपा नेता इंद्र प्रताप तिवारी भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके साथ समर्थक मौजूद रहे ।

जिले में एक कद्दावर ब्राह्मण नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले बसपा नेता इंद्र प्रताप तिवारी ने पूर्व में अयोध्या विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई वहीं दूसरी बार बीते विधानसभा चुनाव में भी इंद्र प्रताप तिवारी ने गोसाईगंज विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन सपा के दबंग नेता अभय सिंह ने उन्हें करारी शिकस्त दे दी थी जिसके बाद से इंद्र प्रताप तिवारी ने जनसंपर्क और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को अपनी तरफ जोड़ने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे लेकिन इन चुनावों से पहले खब्बू तिवारी ने बसपा का दामन छोड़ दिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खब्बू को गोसाईगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी भी बनाया जा सकता है इसी उम्मीद में खब्बू तिवारी ने भाजपा ज्वाइन की है ।

बताते चलें कि इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ब्राह्मण नेता के साथ सर्व समाज की राजनीति करने वाले नेता के रूप मैं भी जाने जाते हैं यही वजह है कि जैसे ही खब्बू तिवारी ने बसपा का दामन छोड़ कर भाजपा में अपनी आस्था जताई तो उनके साथ जिला पंचायत सदस्य रामकेवल यादव,बबलू खान,रजनीश वर्मा सहित कई अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने भी बसपा का साथ छोड़ दिया और भाजपा का दामन थाम लिया है जाहिर तौर पर एक कद्दावर ब्राह्मण नेता के रूप में खब्बू तिवारी कम से कम गोसाईगंज विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं

फिलहाल खब्बू तिवारी के भाजपा ज्वाइन करने पर फैज़ाबाद के सियासी हल्के में चर्चाओं का बाजार गर्म है और सवाल अब यही है कि अभी तक जो भाजपा नेता गोसाईगंज विधानसभा सीट से टिकट की आस में पार्टी के बड़े नेताओं के घर की गणेश परिक्रमा कर रहे थे अब उनका भविष्य क्या होगा | भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अब इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को समाहित कर पाते हैं या खब्बू तिवारी के पार्टी में आते ही बगावती तेवर उभर आता है यह देखने वाली बात होगी |