Breaking News

‘बजरंग बली वाले कार्टून’ पर केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा

Kejriwal_44वाराणसी। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारे लगाए जाने के बाद मचे सियासी बवाल के बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अंग्रेजी अखबार में छपा कार्टून ट्विटर पर शेयर किया था। इस कार्टून को लेकर अब वह कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रह हैं। उनके खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें कि यह कार्टून ‘द हिंदू’ अखबार में छपा था। कई लोगों ने आरोप लगाया था कि इसमें बजरंग बली का मजाक उड़ाया गया है। केजरीवाल ने भी मंगलवार को इस कार्टून को शेयर किया था। बुधवार को वाराणसी में केजरीवाल के इस कदम को लेकर अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने एसीजेएम-6 की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया।

 
केजरीवाल ने इसी कार्टून को ट्विटर पर शेयर किया था

अधिवक्‍ता का आरोप है कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा है। कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। कमलेश चंद्र ने केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए, 298, 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

अब इस केस में याचिकाकर्ता के बयान के बाद गवाहों को कोर्ट में तलब किया जाएगा। कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी समन भेजकर तलब कर सकती है।