Breaking News

पीएम मोदी समेत पूरे देश ने हनुमंतप्पा को दी श्रद्धांजलि

tweetsनई दिल्ली। लांस नायक हनुमंतप्पा की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की तमाम हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है। सियाचिन में बर्फ के 25 फीट नीचे 6 दिनों तक जिंदा रहकर अदम्य शौर्य का परिचय देने वाले लांस नायक की सांसें गुरुवार को थम गईं। पीएम ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हनुमंतप्पा हमें ‘उदास और व्यथित’ छोड़ गए हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘वह हमें उदास और व्यथित छोड़ गए हैं। लांस नायक हनुमंतप्पा की आत्मा को शांति मिले। आपके अंदर जो सैनिक था वह अमर है। हमें गर्व है कि आप जैसे शहीदों ने भारत की सेवा की।’

19वीं बटालियन के मद्रास रेजिमेंट के 33 साल के सैनिक अपने पीछे पत्नी महादेवी अशोक बिलेबल और दो वर्षीय बेटी नेत्रा को छोड़ गए हैं। पढ़िए कैसा पूरा देश अपने इस अमर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शौर्य को याद कर रहा है…