Breaking News

पीएम मोदी के बयान से ‘शरारत’ कर, AAP नेता संजय सिंह ने पूछा सवाल

sanjay-singhनई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान किए गए एक ट्वीट को लेकर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने उन पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने पीएम मोदी के पुराने ट्वीट को ट्विटर पर शेयर करते हुए सवाल दागा कि क्या गुजरात के सीएम रहते हुए की गई इस टिप्पणी से वह आज भी सहमत हैं। अपने इस ट्वीट के नीचे संजय सिंह ने पीएम मोदी के पुराने ट्वीट की एक इमेज शेयर की है, जिसमें कहा गया है, ‘हम कई संकटों का सामना कर रहे हैं। क्या यह सब हमारी सेना की कमजोरी की वजह से हो रहा है।’

हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल दागते हुए संजय सिंह शायद जानबूझकर उनके पुराने ट्वीट को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं या फिर उसका कुछ और अर्थ निकाल रहे हैं। पीएम मोदी ने 15 सितंबर, 2013 को किए ट्वीट में सवालिया अंदाज में पूछा था कि क्या ऐसा सेना की कमजोरी के चलते हो रहा है, जबकि संजय सिंह इस तरह पेश करते हैं, जैसे मोदी ने खुद ऐसी राय रखी हो। मोदी ने अपने भाषण में क्या कहा था, इसे नीचे दिए गए यूट्यूब विडियो में भी सुना जा सकता है।

करीब 28 मिनट 30 सेकंड के इस विडियो में पीएम मोदी पाकिस्तान और चीन को लेकर कमजोर सरकारी नीति पर सवालिया अंदाज में पूछते हैं, ‘क्या ऐसा आर्मी की वजह से हो रहा है। लोगों से एक बार फिर इस सवाल को दोहराने से पहले वह कहते हैं कि ऐसा बॉर्डर पर नहीं हो रहा है बल्कि यूपीए पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि ऐसा केंद्र में कमजोर सरकार होने की वजह से हो रहा है।’

लेकिन, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पीएम मोदी की ओर से दागे गए सवाल को उनके बयान के तौर पर पेश करने की कोशिश करते दिखते हैं।