Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी, मंत्रियों की विदेश यात्रा पर 2015-16 में 567 करोड़ खर्च

modi-visitनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान विदेश यात्राओं पर 567 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बजट दस्तावेजों के मुताबिक, यह रकम पिछले वित्त वर्ष में विदेश यात्रा के लिए खर्च की गई राशि से 80 फीसदी ज्यादा है।

साल 2015-16 में पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की यात्राओं के लिए 269 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन यह 567 करोड़ तक पहुंच गया। पीएम और मंत्रियों के खर्च के अलावा अधिकारियों की यात्राओं पर भी हर साल औसतन 500 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाते हैं।

बता दें कि यूपीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान 2009-10 और 2013-14 के बीच तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और उनके कैबिनेट ने कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

एनडीए सरकार की विदेश यात्राओं की बात करें तो 2014-15 और 2016-17 के बीच यह 1140 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पीएम मोदी ने अगले वित्त वर्ष में विदेश यात्राओं का खर्च 54% तक कम करने की बात कही है।

कैबिनट और पीएम की यात्राओं पर होने वाले खर्च में सभी मंत्रियों, एक्स पीएम, दूसरे वीवीआईपी के खर्च के साथ ही पीएम, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों का खर्च भी शामिल है।