Breaking News

पाक-चीन के खिलाफ बलूचों ने UN दफ्तर के समक्ष किया प्रदर्शन

जिनीवा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ऐक्टिविस्टों ने सोमवार को जिनीवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के बाहर पाक के खिलाफ प्रदर्शन किया। बलूच प्रदर्शनकारियों ने इलाके में पाकिस्तान की ओर से स्थानीय लोगों के उत्पीड़न और चीन की ओर परियोजनाओं की स्थापना का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने बलूचिस्तान में मानवाधिकर के उल्लंघनों पर नजर रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मेहरान मर्री ने कहा, ‘चीन को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ भी दोस्ती नहीं निभाई। पाक से दोस्ती में उसकी ही अंगुलियों के जलने का खतरा है।’

ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें

Switzerland: Baloch activists protest outside United Nations Office in Geneva against China,Pakistan & human rights violation in Balochistan

मेहरान ने कहा, ‘बीते 4 से 5 महीनों में बलूचिस्तान में स्थिति बहुत बदतर हो गई है। पाकिस्तान सेना और खुफिया एजेंसियां हमारे बच्चों और महिलाओं का अपहरण तक कर रही हैं।’ बलूच प्रदर्शनकारियों के आंदोलन को लेकर यूरोपीय संसद के वाइस प्रेजिडेंट रिजार्ड जारनेकी ने कहा, ‘यूरोपियन यूनियन के लिए पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हिंसा किया जाना स्वीकार्य नहीं है।’

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब बलूचिस्तान के प्रदर्शनकारियें ने संयुक्त राष्ट्र दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है। इससे पहले बीते साल 15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी के संबोधन में बलूचिस्तान में पाक की ओर से अमानवीयता के मुद्दे को उठाए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन किया था। यही नहीं इन ऐक्टिविस्ट्स की ओर से मामले को उठाए जाने पर शुक्रिया भी कहा था।