Breaking News

पाकिस्तान में ईसाई परिवार पर ईशनिंदा का आरोप, जान बचाने के लिए छोड़ा गांव

blas14लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपने मोबाइल पर कथित रूप से इस्लाम विरोधी व्याख्यान देखने वाले एक ईसाई पर ईशनिंदा का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद उसे और उसके परिवार को गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

ईसाई नेता और ह्यूमन लिबरेशन कमिशन पाकिस्तान के अध्यक्ष असलम परवैज सहोत्रा ने बताया कि यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर मंडी बहाउद्दीन में इमरान मासिह और उसके परिवार के सदस्यों को ईशनिंदा का आरोप लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए गांव छोड़कर भागना पड़ा। इमरान एक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी है।

उन्होंने कहा, ‘इलाके में तनाव बढ़ रहा है जहां करीब 25 ईसाई परिवार रह रहे हैं। उन्हें (हमले का) डर सता रहा है। हमने पुलिस से ईसाई परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है।’ सहोत्रा ने बताया कि इमरान मासिह के साथी इफ्तिकार ने अपने मोबाइल पर ईशनिंदक वीडियो क्लिप देखा है। स्थानीय मौलवी ने मासिह को ईशनिंदक घोषित कर दिया जिसके बाद उसे अपने परिवार के साथ जान बचाने के लिए भागना पड़ा।