Breaking News

पाकिस्तानी सेना को गोपनीय दस्तावेज सौंपने जा रहा जासूस गिरफ्तार

नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने देश में जासूसों का जाल बिछा रखा है। हर दो से तीन महीने पर कोई न कोई जासूस जरूर पकड़ में आता है। इस बार राजस्थान के जैसलमेर से एक जासूस गिरफ्तार हुआ है। नाम है सादिक खान।    जयपुर की पुलिस की खुफिया टीम ने छापेमारी कर जासूस को धर दबोचा। पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक का हाथ न पाकर उसे छोड़ दिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल अफसरों के मुताबिक सादिक खान पहले तीन बार पाकिस्तान गया है। वह स्काइप, व्हाट्सऐप, अन्य सोशल मीडिया ऐप और हाईटेक उपकरणों के जरिए पाकिस्तान को जानकारियां भेजता था. सादिक की निशानदेही पर खुफिया एजेंसियां कुछ और एजेंटों को गिरफ्तार कर सकती हैं। सादिक खान लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था. उसके पास से सात सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वह सीमा और सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने वाला था. वह थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान रवाना होने वाला था।