Breaking News

पहली बार लखनऊ में शामिल होंगे सार्क देशों के स्टूडेंट

sarkलखनऊ। राजधानी में पहली बार में सार्क के तहत आने वाले आठ देशों के स्डूडेंट सम्मिलित होंगे। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 25 फरवरी से 9वां दक्षिण एशिया विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल (सौफेस्ट-2016) शुरू होगा। इसमें सार्क के तहत आने वाले आठ देशों के स्टूडेंट पांच दिन तक चलने वाले इस यूथ फेस्टिवल में सांस्कृतिक, शैक्षिक, फोटोग्राफी और फैशन-शो जैसे कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों के लिए करीब एक दर्जन समितियों का गठन कर दिया है। इसके लिए कुलपति प्रो. आरसी सोबती के संरक्षण में सात सदस्यीय कमेटी का गठन गया है। इसमें विवि के प्रॉक्टर प्रो. कमल जायसवाल को यूथ फेस्टिवल का आयोजन सचिव बनाया गया है। स्थानीय आयोजन सचिव डॉ. सुमन मिश्र और डॉ. यूवी किरन हैं। इसके अलावा कमेटी में प्रो. आरसी राम, प्रो. सुभनि ए सर्राफ, प्रो.रिपुसूदन सिंह और प्रो. सनातन नायक बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं।

कुलपति ने बताया कि विभिन्न देशों से आने वाले युवा मेहमानों के रहने की व्यवस्था परिसर में ही की जाएगी। खाने का मेन्यू प्रत्येक देशों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। मीडिया का काम पत्रकारिता विभाग के प्रो. गोबिन्द पांडे, प्रो. गोपाल सिंह व डॉ. एमके पाढ़ी को दिया गया है। प्रो. कमल जायसवाल ने बताया कि लखनऊ में पहली बार इतने देशों के स्डूडेंट एक साथ जमा होंगे। इस यूथ फेस्टिवल में हर देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम से लोग इन देशों के लोकनृत्य, गीत, संगीत और फैशन के बारे में जान सकेंगे।

ये रहेगा शेड्यूल

25 फरवरी- कल्चर प्रोसेशन, होस्टिंग ऑफ फेस्टिवल फ्लैग, उद्घाटन समारोह, फोक डांस (ग्रुप), रात में खाने के समय मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम

26 फरवरी- फिल्म मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, वन एक्ट प्ले, फैशन शो (ट्रेडिशनल), पोस्टर मेकिंग, लाइट वोकल-सोलो/ग्रुप, इन्सट्रमेंटल सोलो, ऑरकेस्ट्रा-ग्रुप, डिबेट (अंग्रेजी), एलोकेशन (अंग्रेजी), रात में खाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

27 फरवरी- फोक सॉन्ग (सोलो), जैम सेशन, फोक सॉन्ग (ग्रुप), हैरीटेज एण्ड कल्चरल क्विज, रीजनल एण्ड क्लासिकल डांस (सोलो)

28 फरवरी- हैरीटेज वॉक एण्ड साइड सीन

29 फरवरी- स्पॉट फोटोग्राफी, फैशन-शो (कन्टमप्रेरी)