Breaking News

पंजाब में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को उतारने में कांग्रेस और ‘आप’ सबसे आगे

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में आपराधिक छवि के सौ से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसमें सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी कांग्रेस ने उतारे हैं तो दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है। शिरोमणि अकाली दल का नंबर तीसरा है।आपराधिक छवि वाले कुल 101 उम्मीदवारों में से 78 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।  इसमें डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों पर हत्या और हत्या के प्रयास तथा आधे दर्जन के खिलाफ महिला हिंसा के मामले दर्ज हैं।

रईस प्रत्याशियों को उतारने के मामले में शिरोमणि अकाली दल सबसे आगे है। पंजाब चुनाव में उतरे कुल 1145 उम्मीदवारों में से करीब 37 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने में कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर है। चौंकाने वाली बात है कि आम आदमी पार्टी के 63 प्रतिशत उम्मीदवार भी करोड़पति हैं।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह सबसे अमीर हैं। जिनके पास 169 करोड़ रुपये की दौलत है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भी सबसे ज़्यादा आयकर देने वाले उम्मीदवार हैं।

60 फीसद उम्मीदवार कम पढ़े-लिखे

पंजाब चुनाव में जो प्रत्याशी उतरे हैं, उसमें उच्च शिक्षा हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम है। 60 प्रतिशत उम्मीदवार 12 वीं पास हैं। वहीं सिर्फ 32 प्रतिशत उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास हैं। पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव है।