Breaking News

नीरव मोदी मामले में अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी को आयकर विभाग ने दिया नोटिस

जोधपुर। देश के सबसे बड़े पीएनबी बैंक घोटाले में सीबीआई और ईडी की कार्रवाई लागतार जारी है। कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की जोधपुर सर्किल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि नीरव मोदी की कंपनियों से इन्होंने डील की है, जिसमें 5 करोड़ रुपए का नगद भुगतान करने की बात कही गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता ने 6.5 करोड़ की ज्वैलरी नीरव मोदी के फर्म से खरीदी थी, जिसका भुगतान 5 करोड़ नकद देकर किया गया, बाकि राशि चेक के माध्यम से दी गई। आईटी ने जानकारी मांगी है कि वह नकद भुगतान के स्रोत के बारे में बताएं।