Breaking News

नदवी बोले- वे दंगा चाहते हैं, मैं खुद अलग हुआ

हैदराबाद। कोर्ट के बाहर बातचीत के जरिए अयोध्या विवाद की सुलह का फॉर्म्युला बताने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। एक ओर जहां बोर्ड का दावा है कि मौलाना नदवी की बर्खास्तगी की गई है वहीं दूसरी ओर मौलाना नदवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बोर्ड से अलग होने का फैसला खुद किया है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम से पूर्व मौलाना नदवी ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर से मुलाकात करते हुए उन्हें अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए फॉर्म्युला दिया था।

बोर्ड के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत में मौलाना नदवी ने कहा, ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक के बाद मैंने खुद इससे अलग होने का फैसला किया है।’ सलमान नदवी के कहा ‘मैंने ऐलान किया कि मैं उन लोगों के साथ नहीं हूं लड़ाई और दंगा चाहते हैं बल्कि मैं उन लोगों के साथ हूं जो भाईचारा चाहते हैं और साथ ही यह भी चाहते हैं कि बातचीत से इस मसले को हल कर दिया जाए। हमारी अगली बैठक अयोध्या में होगी और तमाम साधु-संतों के साथ इस फैसले को आगे बढ़ाया जाएगा।’

I am not with the hardliner and the hardcore, I am with those who want brotherhood; we don’t want to wait for the decision of the court. It is now clear who wants brotherhood and who are hardcore: Maulana Salman Nadvi

 ‘शरीयत में मस्जिद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का प्रावधान’

उन्होंने कहा ‘ये लड़ाई पूरी कौम के साथ होगी और मैं अयोध्या जाकर लोगों से मुलाकात करूंगा। शरीयत में मस्जिद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का प्रावधान है। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस मामले का कुछ ऐसा समाधान हो जो यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में अब हिन्दुस्तान में किसी भी मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और दोनों कौमें आपस में ऐसे मुद्दों पर मतभेद पैदा नहीं करेंगी।’

There is scope in Shariyat for shifting the Mosque. I am talking about Hindu-Muslim unity & solving this issue. I will be meeting saints in Ayodhya & also have discussion with Hindu brothers from across India: Salman Nadvi who was expelled by AIPLMB

 शिया वक्फ बोर्ड ने की AIMPLB को बैन करने की मांग

बता दें कि रविवार को लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को बैन करने की मांग की थी। लखनऊ में एक बड़ा बयान देते हुए वसीम रिजवी ने कहा था कि एआईएमपीएलबी आतंकी संगठनों की एक शाखा है और इसे बैन किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: AIMPLB ने बैठक के बाद जताई अयोध्या भूमि विवाद में जीत की उम्मीद

‘बेवजह कोई भी बयान ना दें वसीम रिजवी’
इसके बाद एआईएमपीएलबी को बैन किए जाने के सवाल पर मौलाना नदवी ने कहा ‘ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि अब तक मैं खुद बोर्ड के 99 फीसदी फैसलों से सहमत रहता था। ऐसे में एक मामले पर मेरी राय अलग होने पर मैं इसे बैन करने को नहीं कह सकता। वसीम रिजवी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है और सुन्नी वक्फ बोर्ड इसमें पक्षकार है इसलिए बेवजह उन्हें इसमें नहीं बोलना चाहिए।’