Breaking News

देखते रहे अखिलेश, पर नहीं आए मुलायम

फिर नाराज हुए मुलायम? पिता के न आने पर अखिलेश ने जारी किया घोषणापत्र

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में जारी घमासान पर चुनाव आयोग के अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला देने के बाद मामला रफा-दफा समझा जा रहा था। वहीं, मुलायम सिंह यादव ने भी एक इंटरव्यू में नरमी के संकेत देते हुए कहा था कि उनका आशीर्वाद अखिलेश के साथ है और वह उनके लिए प्रचार भी करेंगे। हालांकि, रविवार को समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के ऐलान के मौके पर मुलायम की अनुपस्थिति ने एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया। एसपी नेता आजम खान मुलायम को मनाने के लिए गए तो सही, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने तक वापस नहीं लौटे। बाद में अखिलेश ने मुलायम की अनुपस्थिति में ही घोषणापत्र जारी कर दिया।

रविवार को घोषणा पत्र लॉन्च किए जाने के मौके पर अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल, सीनियर नेता किरणमय नंद और आजम खान मंच पर मौजूद थे। अचानक से अखिलेश के पास कोई फोन आया। उन्होंने बात कर फोन आजम को पकड़ाया। बात करने के बाद आजम चले गए। माना जा रहा है कि मुलायम के घर से आया था। इसके बाद, मुलायम को मनाने के लिए आजम रवाना हो गए। इसके बाद, अखिलेश ने आधा घंटे तक इंतजार किया। बाद में घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम शुरू कर दिया।