Breaking News

दुनिया ने फिर माना PM मोदी का ‘लोहा’, विश्व के ‘टॉप 10 पावरफुल’ शख्सियतों में हुए शामिल, फ़ोर्ब्स ने किया ऐलान

narendra-modi15नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षमता और प्रतिभा से विश्व का हर देश वाकिफ है. सब जानते है कि PM मोदी अप्रतिम प्रतिभा के मालिक है.फिर भी PM मोदी ने अपना डंका एक बार फिर विश्व भर में बजवा ही दिया. जी हाँ PM मोदी  प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स की विश्व के शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमेर पुतिन नंबर एक पर हैं। वहीं नवनिर्वाचित अमेरिकन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प विश्व के दूसरे शक्तिशाली शख्स बने हैं। 10वें नंबर पर हैं फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग और 7वें पर बिल गेट्स हैं। इस लिस्ट में बराक ओबामा को 48वां स्थान मिला है।

फोर्ब्स ने इस साल की दुनिया के 74 शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवा अरब लोगों के देश में बेहद लोकप्रिय हैं। पीएम मोदी ने पिछले कुछ समय में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के दौरान अपनी छवि ग्लोबल नेता वाली बना ली है। ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दे पर उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। नोटबंदी पर लिए गए निर्णय ने भी दुनिया में उनका कद बढ़ाया हैइस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी को 38वां स्थान मिला है। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला को 51वें नंबर पर रखा गया है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मॉर्केल को तीसरे नंबर पर रखा गया है। इस लिस्ट में फ्रांस के राष्ट्रपति ओलेंडो को 23वें, एप्पल के सीईओ टिम कुक को 32वें, नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन को 43वें और आईएसआईएस के आतंकी को 57वें नंबर पर रखा गया है।

10 सबसे ताकतवर लोगों की ये है लिस्‍ट

व्‍लादिमीर पुतिन, रूस के राष्‍ट्रपति

डॉनल्‍ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति)।

एंजेला मॉर्केल, जर्मनी की चांसलर

शी जिंपपिंग, चीन के राष्‍ट्रपति

पोप फ्रांसिस, वे‍टिकन के पोप

जेनेट येलन, यूएस फेड की प्रमुख

बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक

लैरी पेज, गूगल के सह-संस्‍थापक

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मार्क जकरबर्ग, फेसबुक के सीईओ