Breaking News

‘दुनिया के नौ देशों में धर्म खत्म होने के कगार पर’

dharmaन्यू यॉर्क। दुनिया के नौ देशों में धर्म खत्म होने के कगार पर है। एक स्टडी में यह दावा किया गया है। स्टडी में पाया गया कि इन देशों में धर्म से ‘मोहभंग’ होने वालों की तादाद बेहद तेजी से बढ़ रही है।

ये देश हैं ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यू जीलैंड और स्विट्जरलैंड।

अमेरिका के डैलस में अमेरिकन फिजिकल सोसायटी बैठक में रिसर्च के इन नतीजों के बारे में बताया गया। स्टडी इशारा करती है कि इन नौ देशों मे खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है।

रिसर्च टीम ने लोगों की राय और सामाजिक वजहों को जानने केलिए मैथमेटिकल मॉडल का इस्तेमाल किया और इन देशों के करीब सौ पुराने जनगणना के आंकड़ों को खंगाला।

रिसर्च कॉर्पोरेशन फॉर साइंस अडवान्समेंट के रिचर्ड वेगनर ने कहा कि आधुनिक सेक्युलर लोकतंत्रों में लोगों द्वारा किसी धर्म से न जुड़ने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया की नीदरलैंड्स में ऐसे 40 फीसदी लोग पाए गए, जबकि चेक रिपब्लिक में ऐसे लोगों की संख्या सबसे ज्यादा 60 फीसदी थी।