Breaking News

दिल्‍ली के उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI ने छापा मारा है. हालाकिं ये जानकारी नही मिल पाई है कि छापेमारी किस मामले को लेकर हुई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहल्ला क्लीनिक व ‘टॉक टू AK’ एक प्रोग्राम को लेकर ये छापेमारी हो सकती है.

इसे लेकर जांच भी चल रही थी. हो सकता है कि यह छापा उससे संबंधित हो, लेकिन अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. फिलहाल सीबीआई के अधिकारी मनीष के मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास AB 17 पर मौजूद हैं.

क्या है टॉक टू एके?

टॉक टू एके एक इवेंट था, जो कि दिल्ली सरकार की ओर से चलाया गया था. इस इवेंट के जरिए केजरीवाल और उनकी सरकार ने उन राज्यों में अपना प्रचार किया था जहां हाल ही में चुनाव हुए थे. आरोप ये भी है कि दिल्ली सरकार ने टाक टू एके इवेंट के जरिए चुनावी राज्यों में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया था और चुनावी हित साधने के लिए दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे को अपने प्रचार पर लुटाने की योजना बनाई थी.