Breaking News

दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना

logo (1)नई दिल्ली। दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद उसे खाली कराया गया।दोपहर 12 बजे सुरक्षा अधिकारियों को एक कॉल आई कि फ्लाइट में एक सीट के नीचे गिफ्ट बॉक्स रखा है।
सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W-260 को बम की खबर के बाद खाली करा लिया गया उस समय फ्लाइट में 104 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे जिनको उतारने के बाद फ्लाइट की जांच की जा रही है।

जेट एयरलाइंस ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। बम की खबर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आई है जब पूरे देश में हाई अलर्ट जारी है और इस समय फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारतीय दौरे पर आए हैं और दिल्ली में ही मौजूद हैं।