Breaking News

दिग्विजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बनाया मजाक, कहा-‘बोया मोदी, निकला मनमोहन’

manmohanनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा है कि उड़ी जैसे हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने में वे नाकाम रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मोदी की आलोचना करते हुए ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी खिल्ली उड़ा दी। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि लोग लिख रहे हैं, ‘मोदी के भाषण से उनके अपने समर्थक भी निराश हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स कह रहे हैं, बोया मोदी निकला मनमोहन।’

सिंह ने आगे लिखा कि मोदी ने पाकिस्तान को जुबानी मिसाइलों से ‘तबाह’ कर दिया है। वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं इस बात का कोई जिक्र तक मोदी के भाषण में नहीं आया। सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा, ‘उड़ी जैसे हमलों को रोकने के लिए और आतंकवाद से निपटने के लिए कौन से ठोस कदम उठाए गए हैं, इसका प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में कोई जिक्र नहीं किया गया है।’
सीमापार से आए आतंकियों द्वारा रविवार को किए गए हमले के बाद अपने पहले जन संबोधन में मोदी ने शनिवार को कोझिकोड में कहा था कि पाकिस्तान के आतंक के प्रायोजक के रुप और निर्दोष लोगों की हत्या जैसी उसकी गतिविधियों को उजागर करने और कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर देने के लिए भारत हरसंभव दबाव बनाएगा।

कांग्रेस के एक अन्य नेता मनीष तिवारी ने पाकिस्तान में रुस के जवानों की मौजूदगी को लेकर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘रुस के जवान पाकिस्तान में हैं, चीन में सीपीईसी बना रहा है, ईरान सीपीईसी में शामिल होना चाहता है। आखिर नरेंद्र मोदी किस दुनिया में जी रहे हैं?’