Breaking News

दागियों से अखिलेश को भी ‘प्यार’-डकैत ददुआ के बेटे को फिर दिया टिकट

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में अखिलेश साफ-सुथरी छवि के नेताओं को रखने के तर्क के साथ पिता मुलायम और चाचा शिवपाल से लड़ाई ठान बैठे थे, मगर संगठन की बागडोर हाथ में आते ही सब कुछ फैला बैठे हैं। अब उन्हें भी दागी नेता अच्छे लगने लगे हैं। अखिलेश की  तीसरी सूची में डकैत ददुआ के बेटे का नाम देख पार्टी के लोग भी हैरान रह गए हैं। वीर ने 2012 के विधानसभा चुनाव में 62 हजार वोट पाकर बसपा के रामसेवक शुक्ल को हराया था।

डकैत पिता के आतंक के दम पर वीर ने शुरू की सियासत

डकैत ददुआ के आतंक के दम पर बेटा वीर सिंह सियासत में उतरा। 2000 में पिता की हनक के चलते वीर के खिलाफ जिला पंचायत चुनाव में किसी के उतरने की हिम्मत नहीं हुई। जिससे वीर सिंह वर्ष 2000 में चित्रकूट का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया। फिर 2012 के विधानसभा चुनाव में वीर सिंह ने सपा के टिकट पर कर्वी सदर सीट से जीत हासिल की। वहीं ददुआ का छोटा भाई बालकुमार जहां 2009 के लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर से सासद बना तो 2012 का चुनाव में उसका बेटा राम सिंह पटेल प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से विधायक हुआ।