Breaking News

तो क्या अगले महीने नहीं रिहा होंगे संजय !

sanjaiमुंबई। बॉलीवुड के मुन्नाभाई संजय दत्त की 18 महीने पहले रिहाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संजय दत्त को उनके अच्छे बर्ताव के कारण 116 दिन पहले ही जेल से रिहा किए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई है। इससे संजय दत्त की जल्द रिहाई का मामला फंस सकता है।

याचिकाकर्ता प्रदीप भालेकर ने आरोप लगाया कि दत्त को फायदा पहुंचाया जा रहा है। राज्य में 27,740 और भी कैदी हैं इसी आधार पर रिहा होने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी। इससे पहले भी संजय कई बार पेरोल पर बाहर आ चुके हैं और इसको लेकर भी विवाद हो चुका है। आर्म्स एक्ट के तहत मिली सजा काटने के लिए संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में हैं।

मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी। अभिनेता को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था।