Breaking News

तुर्की: ब्लास्ट में 10 मरे, फ्रांस-जर्मनी के टूरिस्ट्स को निशाना बनाने की कोशिश

istambulइस्तांबुल। तुर्की के सुल्तानअहमत स्क्वेयर में मंगलवार को जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। 15 लोग जख्मी हुए हैं। अटैक उस इलाके में हुआ है, जहां विदेशी टूरिस्ट्स ज्यादा आते हैं। दोगन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ब्लास्ट में जर्मन और फ्रांस के टूरिस्ट्स को निशाना बनाया गया।

ब्लास्ट के पीछे महिला का हाथ…
– न्यूज एजेंसी एएफपी ने तुर्की अफसरों के हवाले से इसे टेरर अटैक बताया है।
– लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट को किसी महिला ने अंजाम दिया है।
– हालांकि, अभी तक ब्लास्ट के नेचर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
– पुलिस की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है। स्क्वेयर को सील कर दिया गया है।
कहां हुआ ब्लास्ट?
– सुल्लानअहमत स्क्वेयर शहर के टूरिस्ट प्लेस ब्लू मॉस्क और हाजिया सोफिया के पास का एरिया है, जहां काफी भीड़-भाड़ रहती है।
– यहां पास में ही ट्राम का स्टॉपेज भी है।