Breaking News

डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राजनीति में यूं मचा दिया हड़कंप

donald-trump2क्लीवलैंड। कई महीनों की विवादास्पद मुहिम के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी जीत ली है। अब उनके सामने उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलरी क्लिंटन की चुनौती होगी। हालांकि ट्रंप की मुहिम ने पार्टी के भीतर के मतभेदों को उजागर कर दिया है। 70 वर्षीय ट्रंप ने मात्र एक साल पहले राजनीति में कदम रखा था और उन्होंने अपने 16 प्राइमरी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर रिपब्लिकन पार्टी में हड़कंप मचा दिया।

ट्रंप ने रिपब्लिकन नैशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आवश्यक 1237 डेलिगेट्स का समर्थन हासिल कर लिया। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर और रिपब्लिकन नैशनल कन्वेंशन के अध्यक्ष पॉल रेयान ने कहा, ‘डॉनल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चयनित किया जाता है।’

ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने को एक ‘बड़ा सम्मान’ बताया और कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना बहुत ही सम्मान की बात है। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा। अमेरिका प्राथमिकता है।’
ट्रंप ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि चार दिवसीय कन्वेंशन की मेजबानी करने वाले अहम राज्य ओहायो में भी वह जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम ओहायो राज्य में जीत दर्ज करेंगे और हम राष्ट्रपति पद का चुनाव भी जीतेंगे। हम वास्तविक बदलाव लाएंगे और वॉशिंगटन को नेतृत्व प्रदान करेंगे।’ ट्रंप ने कहा, ‘यह ऐसा नेतृत्व होगा जिसकी सबसे पहली प्राथमिकता अमेरिकी जनता होगी। हमें हमारा रोजगार वापस मिलेगा। हम कमजोर हो चुकी हमारी सेना को मजबूत करेंगे और रिटायर जवानों का ख्याल रखेंगे। हमारी सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी।’

राष्ट्रपति पद के लिए आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलरी क्लिंटन की चुनौती होगी। यदि ट्रंप राष्ट्रपति बनने में सफल हो जाते हैं, तो वह बिना किसी राजनीतिक अनुभव के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाले पहले सफल कारोबारी होंगे। ट्रंप के चुनाव प्रचार का थीम ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ है। उनके बेटे डॉनल्ड जे ट्रंप जूनियर ने उनके गृह राज्य न्यू यॉर्क से निर्वाचित डेलिगेट्स की ओर से मतदान किया और इसके साथ ही ट्रंप ने आवश्यक 1237 मत का आंकड़ा पार कर लिया।

इसके बाद ट्रंप को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया। क्विकेन लोन एरेना में एक बड़ी स्क्रीन पर यह दिख रहा था कि ट्रंप के पास सर्वाधिक डेलिगेट्स हैं, जिसके बाद जूनियर ट्रंप चिल्लाए, ‘बधाई हो डैड। हम आपसे प्यार करते हैं।’ ट्रंप जूनियर ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे डॉनल्ड ट्रंप को डेलिगेट की संख्या के मामले में शीर्ष पर पहुंचाने का अवसर मिला।’

अलबामा के सेनेटर जेफ सेशंस ने रीयल एस्टेट दिग्गज को रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार नामित किया। सेशंस ने कहा, ‘स्पीकर साहब, अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय के लिए डॉनल्ड जे ट्रंप को नामित करना मेरे लिए विशिष्ट सम्मान और बेहद खुशी की बात है।’ इस नामांकन का समर्थन कांग्रेस के सदस्य क्रिस कोलिंस और दक्षिण कैरलाइना के लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी डार्गन मैक्मास्टर ने किया। ट्रंप ने इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना पार्टी उम्मीदवार घोषित है। ट्रंप ने कहा, ‘गवर्नर माइक पेंस शानदार व्यक्ति हैं और पार्टी के टिकट पर उनके साथ चुनाव में खड़ा होना सम्मान की बात है। पेंस शानदार उपराष्ट्रपति साबित होंगे।’ ट्रंप अपनी उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कल भाषण देंगे।