Breaking News

ट्रंप कैबिनेट में एकोस्टा को मिली लेबर मिनिस्ट्री, कैबिनेट के पहले हिस्पैनिक अमेरिकी होंगे

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने अलेक्जेंडर एकोस्टा को देश का लेबर मिनिस्टर नामित किया है. एकोस्टा ट्रंप मंत्रिमंडल के लिए चुने गए पहले हिस्पैनिक अमेरिकी हैं.

एकोस्टा फ्लोरिडा के पूर्व संघीय अभियोजक (प्रॉसेक्यूटर) और अब फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में लॉ स्कूल के डीन हैं. वह नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड में भी सेवा दे चुके हैं. वह न्याय विभाग के नागरिक अधिकार संभाग का भी नेतृत्व कर चुके हैं.

एकोस्टा को इस पद के लिए ट्रंप की प्रथम पसंद एंड्रयू पुजडर की तरफ से अपने व्यापार रिकॉर्ड और निजी जीवन में अतीत के अन्य विवादों को लेकर दबाव की वजह से अपना नाम वापस लेने के एक दिन बाद मनोनीत किया गया.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह शानदार लेबर मिनिस्टर होंगे. उनका शानदार करियर रहा है.’’