Breaking News

‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज़ से पहले सलमान की नेताओं पर किक, कहा- ‘जो जंग चाहते हैं, उन्हें बंदूकें दे दो’

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बड़ा बयान दिया है. वायरल बॉलीवुड नाम की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा है कि जो जंग का आदेश देते हैं उनके हाथ में बंदूक थमा देनी चाहिए.

मुंबई में आयोजित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन के दौरान आज सलमान खान ने एक सवाल पर कहा, ‘जो जंग का आदेश देते हैं उनके हाथ में बंदूक थमा देनी चाहिए. ऐसा करेंगे तो उनके हाथ, पैर कांपने लगेंगे और जंग की जगह बातचीत शुरू हो जाएगी.’

सलमान खान ने आगे कहा, ‘जब भी जंग होती है तो दोनों तरफ के लोग मरते हैं. जवानों के मां-बाप और उनके परिवार को उनके बिना पूरी जिंदगी बितानी पड़ती है.’

उनका साथ देते हुए वहां मौजूद उनके भाई सोहेल खान ने भी कहा, ‘आप किसी से भी पूछ लो तो कोई भी नहीं कहेगा कि जंग अच्छी बात है.’

सलमान खान के इस विवादास्पद बयान को उनकी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रचार की मंशा के तौर पर देखा जा रहा है. इसी महीने 25 तारीख को ईंद के मौके पर सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हो रही है. ये फिल्म 1962 के भारत चीन की लड़ाई पर आधारित है.

फिल्म में सलमान खान लक्ष्मण सिंह बिष्ट की भूमिका में हैं और सोहेल खान उनके भाई बने हैं. जंग पर आधारित इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा.

इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.