Breaking News

टोल प्लाजा पर माननीयों को VIP ट्रीटमेंट देने के मुद्दे पर योगी सरकार ने लिया यू-टर्न

लखनऊ। टोल प्लाजा पर माननीयों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मुद्दे पर योगी सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. सरकार ने शनिवार को एडवाइजरी जारी कर काह था सासंद, विधायक मंत्री की तर्ज पर यूपी में सभी एमएलसी के वाहनों को भी टोल प्लाजा पर स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाना था. अब इस फैसले को सरकार ने वापस ले लिए है. फैसला वापस लिए जाने की पुष्टि पीडब्लूडी के प्रमुख सचिव सदाकांत ने की है.

विपक्ष ने किया जमकर विरोध 

सरकार की तरफ से ये एडवाइजरी आने के बाद विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए लाल और नीली बत्तियों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. इस फैसले के बाद सीएम योगी ने भी आदेश जारी करते हुए प्रदेश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए ऐसे ही आदेश जारी कर दिए थे. बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया था कि माननीयों को टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से बचाने के लिए इमरजेंसी लेन का इस्तेमाल करने की छूट दी जाए. अभी तक तक इस इमरजेंसी लेन का प्रयोग एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवाओं, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अति विशिष्ट लोग ही करते रहे हैं.