Breaking News

टी-20 वर्ल्ड कपः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘नॉकआउट’ मुकाबले से पहले कोहली ने भरी जीत की हुंकार

kohali auनई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 10 के ‘नॉकआउट’ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कंगारुओं पर जीत की हुंकार भरी है। मुकाबले से एक दिन पहले शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए जीतना जरूरी है, यह जरूरी नहीं है कि हमने कैसे जीता।’ कोहली ने साथ ही कहा कि छोटे फॉर्मैट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है और पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के खिलाफ दो करीबी जीत उनकी टीम के लिए सबक की तरह रही है।

कोहली ने कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ जीत अच्छी रही। इस फॉर्मैट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है, लेकिन हमारे स्पिनरों और हार्दिक (पंड्या) ने बेहतरीन खेल दिखाया।’

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘इस प्रारूप में आपको बल्लेबाजी और फील्डिंग में फोकस एकदम सटीक रखना होता है। भावनाओं में बहने से बचना होता है।’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन होगा, लेकिन भारत को जनवरी में 3-0 से मिली जीत का फायदा होगा।

उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हमेशा संभव नहीं है। कई बार आपको कठिन हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है जैसा हमने पिछले दो मैचों में किया। हमने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से हम काफी सकारात्मक बातें ले सकते हैं। यह क्वॉर्टर फाइनल की तरह है और इसमें सिर्फ नतीजे पर खुश होने की बजाय यह सोचना जरूरी है कि हमने उन्हें कैसे हराया।’

यह पूछने पर कि वह दबाव के हालात में संयम बनाए रखने के लिये पूजा पाठ या ध्यान करते हैं, कोहली ने कहा ,’क्या मैं पूजा पाठ करने वाला लगता हूं। शुरुआत में मुझमें कई कमियां थीं। मैं टैटू लगाने वाला लड़का था, जो स्टाइलिश कपड़े पहनता था। नकारात्मक चीजों पर फोकस करना आसान था, लेकिन मैने ऐसा नहीं किया। मैं रोज एक क्रिकेटर के तौर पर निखरना चाहता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि मेरी सारी मेहनत एक दिन रंग लाए।’

बता दें कि रविवार को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। हारने वाली टीम का यह टी-20 विश्व कप में आखिरी मैच होगा। कोहली शानदार फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले इस अहम मुकाबले में टीम को अपनी इस युवा प्रतिभा से काफी उम्मीदें हैं।