Breaking News

जो चाहना वो मांग लेना, मैं उफ नहीं करूंगा अखिलेश ,भाषण के दौरान भावुक हुए शिवपाल

rdescontroller-1लखनऊ। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव रजत जयंती समारोह में बोले -नेताजी की पूरा जीवन संघर्षो का इतिहास रहा है , आज इस 467 एकड़ में ऐतिहासिक जनेश्वर मिश्र पार्क बना है लोहिया और जनेश्वर जी को याद कर रहे हैं, हम सब ,देवगौड़ा का जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है देवगौड़ा ने सभी समाजवादियों को जोड़ने का काम किया,दक्षिण भारत से लेकर पूरे देश के समाजवादियों को जोड़ा है.

आज 25 साल समाजवादी इतिहास के पूरे कर रहे हम लोग ये सब नेताजी के संघर्षों का परिणाम है 3 बार सरकार बनीं नेताजी की आप सब ने मिलाकर नेताजी का साथ दिया है .

मै देवगौड़ा का हृदय की गहराईयों से स्वागतकरता हु ,शरद यादव का भी स्वागत है ,शरद यादव के साथ पैदल यात्रा भी हमने की है, इंदिरा गांधी के खिलाफ शरद ने जोखिम भरा चुनाव लड़ा था,अमेठी में शरद को गुंडों से बचा कर लाए थे कैसे वो आज तक मुझे याद है, लालू प्रसाद यादव का तहेदिल से स्वागत करते हैं, लालू प्रसाद से हम लोगों का रिश्ता भी हो गया है, लालू यादव मेरे बड़े भाई की तरह है.

साम्प्रदायिक शक्तियों से लालू यादव लड़ाई लड़ते हैं उनका इतिहास रहा है ,चौधरी अजित सिंह का भी स्वागत करते हैं चौधरी चरण सिंह नेताजी का बहुत मानते थे, संघर्षों का जश्न जनेश्वर पार्क में मनाया जा रहा .

यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेश का स्वागत, सीएम अखिलेश यादव ने बहुत काम किया अखिलेश का हमने भी बहुत सहयोग किया है , जितना त्याग चाहोगे उतना देंगे, खून भी देंगे क्योकि तुम मेरे अपने हो मेरा जितना भी अपमान कर लेना, बर्खास्त कर लेना, मुझे कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनना है, और देख लेना मै कभी इस रेस में सामिल नहीं हुगा . मैंने अपने विभागों में बहुत काम किया,सिंचाई और राजस्व विभाग में बहुत काम किया 36 सालों से राजस्व संहिता लागू नहीं हो पा रही थी, मैंने लागू करवाया ,अधिकारियों ने काम में बहुत रोड़े अटकाए 3 महिनों के काम में वर्षों लगा दिया, 25 सहकारी बैंक बंद होने के कगार में थे लेकिन हमने अपने प्रयासों से बैंकों को शुरू रखा

साढ़े 3 हजार तालाब मैंने खुदवाए, लबालब पानी भरा है सब में , हम लोगों के बीच में कुछ घुसपैठिए घुस गए हैं उन घुसपैठियों से सावधान रहने की जरुरत, जो चाहना वो मांग लेना, मैं उफ नहीं करूंगा, लेकिन नेताजी का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे और तुम भी नेताजी के साथ हमेशा रहना है, संघर्षों के दिनों में मेरा भी बहुत सहयोग है, मैंने भी बहुत जोखिम लिया है,

मुख्यमंत्री का भी दिल की गहराईयों से स्वागत करता हु सपा सरकार मे बहुत से लोग उपेक्षित है,चापलूस सरकार का पूरा पूरा मजा ले रहे, पार्टी के लिए जान देने वालो को कुछ नही मिला है ‘बड़े,अच्छे लोगों को सरकार में जगह देने को कहा था’,अभय चौटाला का भी दिल की गहराईयों से स्वागत,भाषण के दौरान भावुक हुए शिवपाल कुछ लोगों को विरासत में बहुत कुछ मिल जाता है, महिलाएं लाठी से हम लोगों को बचाती थी, समाजवादी महिलाओं का स्वागत करते हैं राम जेठमलानी का भी स्वागत करते हैं ‘गुटबंदी खत्म करके अनुशासन मे रहकर सरकार बनाएंगे’,पद से व्यक्ति बड़ा नही होता है,लोहिया,गांधी जी के पास कोई पद नही था