Breaking News

जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी जीत

viratkohliकैनबरा। शिखर धवन (126) और विराट कोहली (106) की सेन्चुरी टीम इंडिया के काम नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 25 रन से हरा दिया। एक समय टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 277 रन था और जीत आसान दिख रही थी। तभी धवन का विकेट गिरा और फिर पूरी टीम बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 348/8 रन बनाए। जवाब में पूरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 323 रन पर ऑल आउट हो गई।
कैसी रही भारतीय इनिंग और किसे मिला मैन ऑफ द मैच…
– बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की।
– रोहित शर्मा ने 25 बॉल में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर बड़े स्कोर की ओर जाते दिखाई दे रहे थे कि एक बॉल बैट का किनारा लेते हुए स्लीप में वेड के हाथों में समा गई।
– उन्हें 41 रन के निजी स्कोर पर केन रिचर्डसन ने आउट किया। इस समय इंडिया का स्कोर 8 ओवर में 65 रन था।
– शिखर धवन ने 93 बॉल में वनडे करियर की 9वीं सेन्चुरी लगाई।
– विराट कोहली ने 84 बॉल में वनडे करियर की 25वीं सेन्चुरी लगाई।
– शिखर धवन 113 बॉल में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 126 रन बनाकर हेस्टिंग की बॉल पर बेली के हाथों लपके गए।
– विराट कोहली 92 बॉल में 106 रन बनाकर आउट हुए।
– ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 68 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
– हेस्टिंग को दो, लियोन और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिले।
टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. वेड बो. रिचर्ड्सन 41 25 2 3
शिखर धवन कै. बेली बो. हेस्टिंग 126 113 14 2
विराट कोहली कै. स्मिथ बो. रिचर्डसन 106 92 11 1
एमएस धोनी कै. वेड बो. हेस्टिंग 0 3 0 0
गुरकीरत कै. शॉन मार्श बो. लियोन 5 6 1 0
रवींद्र जडेजा not out 24 27 1 0
अजिंक्य रहाणे कै. स्मिथ बो. रिचर्डसन 2 3 0 0
रिषि धवन कै. वॉर्नर बो. केन रिचर्डसन 9 8 1 0
भुवनेश्वर कुमान कै. स्मिथ बो. रिचर्डसन 2 6 0 0
उमेश यादव कै. बेली बो. मिचेल मार्श 2 11 0 0
इशांत शर्मा कै. वेड बो. मार्श 0 3 0 0
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसने बनाए सबसे अधिक रन…
– एरॉन फिंच (107), डेविड वॉर्नर (93) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (51) की बेजोड़ बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए।
– ग्लेन मैक्सवेल ने 20 में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन की इनिंग खेली। वे अंतिम बॉल पर आउट हुए।
– भारत के लिए इशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए।
कुछ ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई इनिंग
– डेविड वॉर्नर (93) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। उन्हें इशांत ने बोल्ड किया।
– वॉर्नर ने 92 बॉल का सामना किया। इस दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया।
– दूसरे विकेट के रूप में एरॉन फिंच (107) आउट हुए। उन्होंने करियर की 7वीं सेन्चुरी लगाई।
– फिंच को उमेश यादव ने आउट किया। इशांत शर्मा ने उनका कैच लिया।
– एरॉन फिंच (107) करियर की 7वीं सेन्चुरी लगाकर उमेश यादव का शिकार बने।
– मिचेल मार्श (32) को उमेश यादव ने 33 रन के निजी स्कोर पर विराट के हाथों कैच आउट कराया।
– स्टीवन स्मिथ (51) को इशांत शर्मा ने गुरकीरत के हाथों कैच कराया। उन्होंने 29 बॉल में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरबोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
डेविड वॉर्नर बो. इशांत शर्मा 93 92 12 1
एरॉन फिंच कै. इशांत बो. उमेश 107 107 9 2
मिशेल मार्श कै. विराट बो. उमेश यादव 33 42 3 0
स्टीवन स्मिथ कै. गुरकीरत बो. इशांत 51 29 4 3
ग्लेन मैक्सवेल
कै. मनीष पांडे बो. इशांत
41 20 6 1
जॉर्ज बेली कै. रोहित बो. इशांत 10 7 0 0
जेम्स फल्कनर बो. उमेश यादव 0 1 0 0
मैथ्यू वेड रन आउट 0 2 0 0
जॉन हेस्टिंग नॉट आउट 0 0 0 0
किसकी हुई थी टीम इंडिया में वापसी
– ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
– भारतीय टीम में एक बदलाव बरिंदर सरन के रूप में हुआ। उनकी जगह भुवनेश्वर को मौका मिला था।
– भारत की यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज हार है।
– पिछले साल उसे बांग्लादेश और घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवानी पड़ी थी।
टीमें…
– टीम इंडिया: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, गुरकीरत सिंह, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रिषि धवन, इशांत शर्मा और उमेश यादव।
– ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फल्कनर, जॉन हेस्टिंग, केन रिचर्डसन, नाथन लियोन।